10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेजबान बिहार का लगातार प्रदर्शन जारी, दूसरे मैच में तेलंगाना को 25-9 से हराया

पूर्णिया के परोरा स्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में मेजबान बिहार का लगातार प्रदर्शन जारी है.

53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता

पूर्णिया. पूर्णिया के परोरा स्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में मेजबान बिहार का लगातार प्रदर्शन जारी है. प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को बिहार ने अपने दूसरे मैच में तेलंगाना को 25-9 से हराया. बिहार की ओर से प्रिया ने 5, पुष्पा ने 4, और कल्पना ने 3 गोल किये. इसी तरह दिल्ली ने पश्चिम बंगाल को 17-7 से हराया. दिल्ली की तनीषा बनर्जी ने सर्वाधिक 6 गोल किये. हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखंड को 13-9 से हराया. हिमाचल की अवंतिका ने 7 गोल किये. श्वेता के 6 गोल की बदौलत झारखंड ने राजस्थान को 21-12 से हराया. मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 24-7 से हराया. मध्य प्रदेश की कविता ने 8 गोल किया.. तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 16-12 से और चंडीगढ़ ने छत्तीसगढ़ को 33-5 से हराया. चंडीगढ़ की प्रिया ने 8 गोल किया. हरियाणा ने कर्नाटक को 24-4 से हराया. हरियाणा की काजल ने 7 गोल किया. पंजाब ने हिमाचल प्रदेश को 22-14 से हराया. पंजाब की सुप्रीत कौर ने सर्वाधिक 8 गोल किया.

राजेश मिश्रा ने किया शुभारंभ

दिवंगत रमेश चंद्र मिश्रा की स्मृति में आयोजित इस पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, विद्यालय के सचिव एवं आयोजन सचिव राजेश मिश्रा, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, विद्यालय के निदेशक रंजीत पाल, पीआरओ राहुल शांडिल्य, पूर्णिया जिला सचिव अजीत कुमार, और एसएचओ नवदीप गुप्ता (के नागर) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

मैच में दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय रेफरी

मैचों का संचालन हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी चेयरमैन रमाशंकर शर्मा के निर्देशन में हुआ, इसमें दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय रेफरी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. प्रतियोगिता स्थल पर फेडरेशन और बिहार हैंडबॉल संघ के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. आयोजन समिति ने खिलाड़ियों, तकनीकी अधिकारियों, कोचों, और टीम मैनेजर्स के लिए आवास, भोजन और मनोरंजन की बेहतरीन व्यवस्था की है.

फोटो. 6 पूर्णिया 28- बिहार टीम के खिलाड़ियों के साथ आयोजन सचिव राजेश मिश्रा व अन्य पदाधिकारी.

29- खेलते हुए खिलाड़ी

…………………..

नोट- विज्ञापनदाता भी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें