भवानीपुर. बिहार राज्य पीएम पोषण योजना पूर्णिया के तत्वावधान में भवानीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय श्रीपुर के प्रांगण में पाक कला प्रतियोगिता करायी गयी. प्रखंड के 15 विद्यालयों के रसोइया ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में हिस्सा लेनेवाले 30 रसोइया का तीन समूह बनाया गया. प्रत्येक समूह में दस रसोइयों को शामिल किया गया. तीनों समूह के द्वारा अलग-अलग रसोई बनायी गयी. स्वाद जांच के उपरांत तीनो समूह को अधिकारियों ने प्रशस्तिपत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव झा, प्रखंड एमडीएम साधनसेवी अमित कुमार राय, बिनोद कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार मेहता, बीपीएम नीतीश कुमार, विद्यालय प्रधान सुभाष कुमार मंडल, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष सरिता देवी आदि मौजूद थे फोटो :15 पूर्णिया 18- प्रशस्तिपत्र के साथ प्रतियोगिता में शामिल रसोइये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है