कोऑपरेटिव बैंक ने खोला 85 किसानों का खाता

बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा पंचायत के पैक्स गोदाम प्रांगण में

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 5:42 PM
an image

प्रतिनिधि, जानकीनगर. बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा पंचायत के पैक्स गोदाम प्रांगण में दि पूणिया डिस्ट्रिक्ट सेन्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभ की राशि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किसानों का खाता खुलवाया जा रहा है. इसके तहत चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कु. अकेला की पहल पर पैक्स गोदाम प्रांगण में कोऑपरेटिव बैंक द्वारा जागरुकता शिविर में 85 किसानों का खाता खोला गया. कोऑपरेटिव बैंक बनमनखी शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार ने बताया कि किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभ मिलेंगे. मौके पर पैक्स अध्यक्ष आलोक कु. अकेला, पैक्स प्रबंधक विक्रम राज, मंगल यादव, बसंत यादव,बौआ यादव, नंदन यादव, अरविंद यादव, रजनीकांत कुमार, अभिमन्यु यादव, शिवशंकर कुमार, विवेक कुमार, पंकज यादव, संदीप मंडल, खगेश यादव, राधा देवी, सोनी देवी, ज्योतिष कुमार आदि उपस्थित थे. फोटो.3 पूर्णिया 11- शिविर में किसानों का खाता खुलवाते बैंक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version