पूर्णियां: जलालगढ़ में कोरोना की रफ्तार हुई तेज. आंकड़ा 50 को किया पार. लगातार जाँच के बाद कोरोना की रफ्तार बढ़ते जा रही है. गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ में 48 व्यक्तियों की जाँच की गई. जिसमें 6 पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई. जिसमें 5 रिपोर्ट जलालगढ़ के दनसार पंचायत के मिश्रीनगर चौक से है और एक रिपोर्ट गढ़बनैली की है.
पीएचसी के डा अरुण कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को 48 लोगों की जाँच रेपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से की गई. जिसकी रिपोर्ट क्षेत्र में चौकाने वाली आई. बताया कि बुधवार को पॉजिटिव आये दनसार के वार्ड संख्या 7 निवासी युवक के परिवार के 5 सदस्य आज कोरोना पॉजिटिव मिले. बताया गया कि जो पॉजिटिव रिपोर्ट आया है उसमें से परिवार के सदस्य जलालगढ़ बाजार में किराना दुकान है.
वहीं एक व्यक्ति जो गढ़बनैली बाजार का है जो।पॉजिटिव आया है. डा अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि इस सप्ताह में लगातार चौथें दिन अब तक कुल 139 की जाँच के बाद 14 पॉजिटिव रिपोर्ट आयी. जिसमें जलालगढ़ प्रखंड के 13 पॉजिटिव केस इस सप्ताह में सामने आई. वहीं अब तक कुल पॉजिटिव रिपोर्ट 53 हो गयी.