सात सूत्री मांगो के समर्थन में 24 जुलाई को निगम कर्मचारी करेंगे हड़ताल

सात सूत्री मांग

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 6:21 PM

पूर्णिया. बिहार लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के जिला शाखा पूर्णिया नगर निगम कर्मचारी संघ के मंत्री बैधनाथ सिंह ने कहा है कि कर्मचारियों की सात सूत्री मांगो को लेकर 24 जुलाई को सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेगें. इसमें मुख्य रूप से निगम के सभी सफाई कर्मी शामिल होगें. श्री सिंह ने कहा है कि नगर निगम कर्मचारियों की सात सूत्री मांगों को लेकर कई बार आवेदन दिए गए हैं, लेकिन आज तक उनकी मांगों को अनसुनी किया गया है. मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि जिन कर्मचारियों के बल पर नगर निगम का अस्तित्व है उनकी ही समस्याओं की अनदेखी करना कर्मचारी विरोधी आचरण को उजागर करता है. मंत्री श्री सिंह ने बताया कि नगर निगम में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों को एजेंसी संचालकों द्वारा श्रम संसाधन बिहार सरकार द्वारा तय मजदूरी नहीं दी जा रही है. कर्मियों में सफाई कर्मी, ड्राइवर व अन्य कर्मियों को नगर निगम द्वारा तय एजेंसियों के एकरारनामे में श्रम विभाग द्वारा तय मजदूरी की बात रहने के बावजूद तय मजदूरी नहीं मिल रही है. इसके अलावा कार्यरत मजदूरों का लेखा-जोखा एवं उनका ईपीएफ का हिसाब भी नहीं दिया जा रहा है. इन्हीं सब शिकायतों को लेकर एक बार फिर शुक्रवार को नगर आयुक्त से मिल कर मांग पत्र सौंपा जाएगा. उन्होंने बताया कि सात सूत्री मांगों में सप्तम वेतन का भुगतान और पंचम एवं षष्ठम वेतनमान की अंतर राशि के भुगतान करने की भी मांग शामिल है. इसके अलावा नगर निगम के मृत कर्मी की विधवा पत्नी को पारिवारिक पेंशन लागू करने के साथ-साथ दाहसंस्कार के लिए 2,500 रुपये के जगह 10 हजार रुपये और नगर निगम में कार्यरत 67 दैनिक कर्मी जिन्हें हटा दिया गया था उन्हें वापस कार्य पर लाने की मांग भी शामिल है. मंत्री ने कहा कि इन मांगों को लेकर 12 जुलाई को नगर आयुक्त को मांग पत्र सौंपने के साथ ही एक बार फिर से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. इसी कड़ी में 24 जुलाई को हड़ताल किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version