21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैन फाइटिंग की तैयारी में जुटा है निगम

नगर निगम रैन फाइटिंग की तैयारी में जुटा हुआ है. आने वाले बरसात में जलभराव न हो इसके लिए नालों की सफाई का काम पिछले करीब एक माह से तेजी से कराया जा रहा है.

पूर्णिया. नगर निगम रैन फाइटिंग की तैयारी में जुटा हुआ है. आने वाले बरसात में जलभराव न हो इसके लिए नालों की सफाई का काम पिछले करीब एक माह से तेजी से कराया जा रहा है. मेयर विभा कुमारी के निर्देश पर क्रमवार रूप से लालगंज, नरकटिया, भगेलू साव, मनुषमारा धार सहित पुराने व छोटे-छोटे नाले की सफाई युद्धस्तर पर हो रही है. नाले की सफाई में निगम के सफाई कर्मी और जेसीबी मशीन लगे हुए हैं. शहर में सबसे पहले लालगंज नाले की लगभग पूरी हो चुकी है. इसके बाद नरकटिया नाला की सफाई हुई जबकि अन्य नालों की सफाई जारी है. शहर के जनता चौक, फोर्ड कंपनी सहित बाजारों में नाले की सफाई का काम चल रहा है. दरअसल, इस बार बारिश के बाद जलजमाव नहीं हो, इसके लिए नगर निगम ने पूरी ताकत झोंक दी है. निगम के पास जितने भी संसाधन हैं उसे नाले की सफाई में लगा दिया गया है. शहर के छोटे-बड़े नाले की सफाई हो रही है. राजेन्द्र बाल उद्यान के बीचों बीच नाले की सफाई भी हो रही है. हाउसिंग कॉलोनी से गिरजा चौक की ओर जाने वाले नरकटिया नाले की सफाई भी पिछले दिनों करा दी गयी है. निगम प्रशासन को सबसे ज्यादा मशक्कत मनुषमारा धार की सफाई में करनी पड़ रही है. यहां हर दिन नाले की सफाई को लेकर सफाई कर्मी काफी मेहनत कर रहे हैं. शहर की दुकान के सामने नाले पर स्लेब हटा कर सफाई की जा रही है. ज्ञात हो कि यहां हर साल बारिश में जलभराव हो जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. वैसे, अब निगम के पास बड़े-बड़े पावर वाले पंपसेट भी हैं जिससे जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी निकाला जा सकता है. इसके बावजूद बारिश को लेकर निगम इस बार अलर्ट मूड में है. यही वजह है कि मानसून आने से करीब एक माह पहले से नाले की सफाई जारी है. इसके अलावा निगम की उस जगह पर पैनी नजर है जहां सबसे अधिक जलभराव होता है. उस स्थल को चिह्नित कर पम्प सेट से पानी निकासी की व्यवस्था भी की जायेगी. नाले की साफ-सफाई का अधिकारियों द्वारा मॉनीटरिंग भी की जा रही है. जानकारों ने बताया कि बहुत हद तक नाले की सफाई हो चुकी है. प्रयास यह किया जा रहा है कि इस बार बारिश में नालों के चलते सीवर ओवरफ्लो और जलभराव की समस्या न होने पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें