महानगरों की तर्ज पर पूर्णिया शहर में निगम को ओर से हो रहा यात्री शेड का निर्माण
निर्माण शुरू
यात्री शेड के लिए शहर में चिह्नित किए गये एक दर्जन से अधिक स्थल, निर्माण शुरू
बस या ऑटो-टोटो से सफर करने वाले यात्रियों को धूप और बारिश में मिलेगी राहतपूर्णिया. यात्रियों को सवारी चाहे बस की करनी हो या ऑटो-टोटो की, धूप और पानी से बचाव के लिए उनके लिए महानगरों की तर्ज पर नगर निगम शहर के हर अड्डे पर शेड की सुविधा देने जा रहा है. इससे यात्रियों को तेज धूप और बारिश में राहत मिलेगी. इसके लिए नगर निगम ने शहर के 25 स्थलों का चयन किया है जहां यात्रियों के लिए न केवल शेड की व्यवस्था रहेगी बल्कि उनके बैठने के लिए कुर्सी व बेंच की सुविधा भी बहाल की जाएगी. इसके लिए निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अभी चबूतरा का निर्माण हो रहा है. इसके बाद स्टील युक्त शेड बनेगा. शेड के ऊपर मोटा कवर किया रहेगा, जबकि शेड के अंदर बैठने के लिए स्टील युक्त कुर्सी की व्यवस्था रहेगी. इन जगहों पर करीब दो करोड़ से अधिक की राशि से एजेंसी द्वारा यात्री शेड का निर्माण कार्य जारी है.
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यात्री शेड बारह फीट लंबा और सात फिट चौड़ा बनने वाला है. शहरी क्षेत्र के इलाके में यात्री शेड के लिए ऐसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों का चयन किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभ मिल सके. खास कर गर्मी और बरसात के दिनों में राहगीरों को लाभ मिलेगा. शहर के गिरजा चौक, मधुबनी बाजार, मंझली चौक, आर एन साव चौक, बस स्टैंड, पॉलिटेक्निक चौक, मरंगा, गुलाबबाग, खुश्कीबाग, जनता चौक, फोर्ड कंपनी चौक समेत अन्य भीड़-भाड़ वाले चौक-चौराहे पर यात्री शेड का निर्माण होना है. यात्री शेड एक तरफ यात्रियों को राहत देगा तो दूसरी तरफ यात्रियों को अलग-अलग मार्गों के लिए बस व ऑटो व टोटो सहज रुप से मिल जाएंगे. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम नगर सेवा देने वाली है जिसकी बसें रूट के हिसाब से यात्री शेड के पास ही रुकेगी. इससे यात्रियों को एक साथ कई लाभ मिलेगा.शेड के अभाव में अभी यात्रियों की हो रही फजीहत
वर्तमान समय में शहर के चौक-चौराहे पर यात्री शेड की व्यवस्था नहीं होने से यात्री शेड के अभाव में ठंड, बारिश व धूप के दिनों में लोग सड़क किनारे खड़े रहकर वाहनों का इंतजार करते हैं. शहर के बस स्टैंड, गिरजा चौक, मधुबनी बाजार, मंझली चौक, आर एन साव चौक, पॉलिटेक्निक चौक, मरंगा, गुलाबबाग, खुश्कीबाग, जनता चौक, फोर्ड कंपनी चौक आदि चौक-चौराहे से प्रतिदिन बस स्टैंड, इ-रिक्शा व ऑटो से बैठकर यात्री विभिन्न स्थानों तक आवागमन करते हैं. ठंड के दिनों में इन सभी यात्रियों को खुले में ही काफी देर तक खड़े रहने की मजबूरी बनी हुई है. ठंड ही नहीं बल्कि गर्मी व बरसात के समय में भी यात्री शेड के अभाव में लोगों को काफी परेशानी होती है. गर्मी में धूप में सड़क पर खड़े रहना पड़ता है. वहीं बरसात में भी यात्रियों को आसपास के दुकानों के शेड में शरण लेनी पड़ती है. लेकिन अब शहर में यात्री शेड बन जाने के बाद यह सभी समस्याओं से निजात मिलेगी.कहती हैं महापौर
शहर में 25 अलग-अलग स्थानों पर स्टील युक्त यात्री शेड का निर्माण कार्य जारी है. नगर निगम क्षेत्र में यात्री शेड के लिए ऐसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों का चयन किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभ मिल सके. खास कर गर्मी और बरसात के दिनों में राहगीरों को लाभ मिलेगी. फोटो: 23 पूर्णिया 5- विभा कुमारी, महापौर पूर्णिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है