चूनापुर रोड के किनारे लगे अवैध दुकानों को निगम ने हटाया

चूनापुर रोड

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 6:22 PM

पूर्णिया. नगर निगम और मधुबनी पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त रूप से अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इसी के तहत शहर के सिपाही टोला पुरानी दुर्गा मंदिर चूनापुर रोड स्थित सड़क पर अवैध दुकानों को हटाया गया. इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. सड़क किनारे ठेले़, टीन के शेड में बने दुकान और गुमटियां लगने से यहां यातायात बाधित हो रही थी. मंगलवार को नगर नगर निगम के उपनगर नगर आयुक्त पंकज कुमार के नेतृत्व में सड़क पर लगे अतिक्रमण हटाया गया. ज्ञात हो कि यह क्षेत्र मरंगा बायपास एन एच से सटे हैं. यहां सुबह होते ही सड़क को अतिक्रमण कर दुकानें सज जाती है. इससे आये दिन दुर्घटना होती है. इसकी शिकायत नगर निगम को मिलने पर मंगलवार को पुलिस फोर्स के साथ उक्त सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया और साथ ही जुर्माने का रूप में पांच हजार रुपये वसूल की गयी. इस दौरान उपनगर आयुक्त ने बताया कि यह अतिक्रमण अभियान आगे भी चलता रहेगा. इस मौके पर नगर निगम के ट्रेड लाईसेंस इंसेक्टर भूपेंद्र यादव, अमीन राजदेव, रूफि तबरेज, अशोक सिंह, अनिल चौधरी, इमरान खान सहित मधुबनी थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल शामिल थे. फोटो:. 3 पूर्णिया 16- अतिक्रमण हटाते नगर निगम के पदाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version