‘सफाई अपनाओ-कचरा भगाओ’ नारे के साथ निगमकर्मियों ने निकाली रैली
सफाई अपनाओ-कचरा भगाओ
पूर्णिया. ‘सफाई अपनाओ-कचरा भगाओ, क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही है मेरी ड्रीम सिटी’ के नारों के साथ मंगलवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी. निगम कार्यालय से शुरू हुई यह रैली आरएन साव चौक, भट्ठा बाजार, लखन चौक, जिला स्कूल रोड, आस्था मंदिर, जेल चौक होते हुए वापस नगर निगम कार्यालय परिसर पहुंची. रैली में मुख्य रूप से नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, स्वच्छता पदाधिकारी अर्चना भारद्वाज, एलएमएनयू के सिटी मिशन मैनेजर नलिन भूषण, अमिताभ शर्मा, एफएसएनसी के प्रोजेक्ट मैनेजर सूर्यबिन कुमार सहित सभी सीआरपी एवं स्वयंसहायता समूह की महिलाएं शामिल थे. इस दौरान निगम कर्मी बैनर थामे व स्वच्छता का संदेश देते चल रहे थे. पीछे से कूड़ा ढोने वाली ई रिक्शा कंटेनर गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल गीत के साथ चल रहा था. जागरूकता रैली रैली में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मियों ने शहरवासियों को स्वच्छता सर्वे में भागीदारी के लिए जागरूक किया. मुख्य बाजार में सड़क किनारे सभी दुकानदारों को डस्टबिन में कचरा डालने को लेकर प्रेरित किया.
नगर आयुक्त बोले
स्वच्छता से स्वच्छ समाज का निर्माण होकर स्वस्थ्य राष्ट्र का निर्माण होता है. स्वच्छता ही जीवन है. स्वच्छता ही सेवा है, इसलिए सफाई कर्मियों के साथ सबों की जिम्मेवारी है कि हमसब मिलकर शहर को स्वच्छ रखें. स्वच्छता कार्य में जन साधारण के सहयोग की सदैव जरूरत है. स्वच्छता के लिए संकल्पित भाव से कार्य करने से ही शहर स्वच्छ होगा. शहर स्वच्छ है तो हम स्वच्छ हैं. निगम का प्रयास है कि व्यवस्थाओं सुधार लाकर रैकिंग में अच्छा स्थान इस बार बेहतर स्थान लाएं. शहरवासियों को ओर अधिक सुविधा बढ़ सके.बिनोद कुमार सिंह, नगर आयुक्त
सिटी मैनेजर बोले
शहर के बाजारों में रात्रि सफाई (नाइट स्वीपिंग) भी की जा रही है. रात को दुकान बंद करने से पहले कचरा दुकान के बाहर रख दें, ताकि रात्रि सफाई के दौरान सफाई कर्मचारी उसे कचरे का उठान कर सकें. उन्होंने कहा शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए निगम प्रशासन कृतसंकल्पित हैं.पवन कुमार पवन, सिटी मैनेजर फोटो. 6 पूर्णिया 5- जागरूकता रैली में शामिल नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर एवं अन्य
6- रैली में शामिल निगम के पदाधिकारी एवं अन्यडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है