डीएपी की व्यवस्था के लिए विभाग से शीघ्र करें पत्राचार : डीएम

रबी के मौसम में डीएपी खाद की किल्लत से किसानों की बढ़ रही परेशानी पर डीएम कुंदन कुमार ने चिंता जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 7:31 PM

जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश, 10114.0 मीट्रिक टन के विरुद्ध 5198.60 मीट्रिक टन ही अबतक प्राप्त, प्रतिनिधि, पूर्णिया. रबी के मौसम में डीएपी खाद की किल्लत से किसानों की बढ़ रही परेशानी पर डीएम कुंदन कुमार ने चिंता जतायी है. उन्होंने जिले में अतिरिक्त डीएपी की व्यवस्था करने के लिए विभाग को पत्राचार करने का निर्देश डीएओ को दिया. उन्होंने डीएओ को निर्देश दिया कि रबी 2024-25 में डीएपी उर्वरक की आवश्यकता के अनुरूप उपलब्धता प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आवश्यकतानुसार प्रखंडों को उप-आवंटन करना सुनिश्चित करें. डीएम सोमवार को जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में बोल रहे थे. इस बैठक में कसबा के विधायक मो अफाक आलम, सदर विधायक विजय खेमका सहायक समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी व डीएओ उपस्थित थे. इससे पहले समीक्षा बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि रबी मौसम 2024-25 में कुल आच्छादित रकवा 141039 है. इसमें मक्का 119162 हे०, गेंहूं 12945 हे, दलहन- 1072 हे० तथा तेलहन- 7860 हे० किया गया है. जिला में आच्छादन के लिए में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है परन्तु माह अक्टुबर व नवम्बर में डीएपी 10114.0 मीट्रिक टन के विरुद्ध 5198.60 मीट्रिक टन अबतक प्राप्त हुआ है.

विधायकों ने दिये सुझाव

विधायक मो अफाक आलम व विधायक विजय खेमका ने सुझाव दिया कि सुदूर क्षेत्रों में भी डीएपी उर्वरक उपलब्ध करवाया जाये ताकि कृषकों को सुगमतापूर्वक प्राप्त हो सके. श्री खेमका ने प्रखंड व पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर नैनो यूरिया व नैनो डीएपी का छिड़काव कराने का भी सुझाव दिया. श्री आलम ने छापेमारी दल द्वारा लगातार उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण व छापेमारी का अनुरोध किया.

फोटो. 18 पूर्णिया 28- बैठक में उपस्थित डीएम व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version