पुलिस पिटाई मामले में पार्षद ने एसपी से की कार्रवाई की मांग
धमदाहा
धमदाहा. पिटाई मामले में वार्ड पार्षद संदीप सिंह ने पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है. नगर पंचायत धमदाहा के वार्ड नंबर 16 के पार्षद संदीप सिंह ने घटना विगत 12 जुलाई की बतायी है. जब वह दिन 3:15 बजे के करीब धमदाहा बाजार में अपनी पिकअप वैन पर शादी का सामान लोड कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस पदाधिकारी ने उनकी पिटाई कर दी. अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में उन्हें भर्ती कराया गया जहां काफी देर के बाद उन्हें होश आया.इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी ने बताया कि बाजार में वार्ड पार्षद की पिटाई की जानकारी उन्हें नहीं है लेकिन कुछ लोग धमदाहा थाना में हंगामा करने आए थे जिसपर प्राथमिक की दर्ज हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है