आज से होगी सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसलिंग
सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण
पूर्णिया. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 5121 शिक्षकों की काउंसलिंग स्थानीय डीआरसी भवन में एक अगस्त से 6 अगस्त तक होगी. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीआरसी भवन में अलग-अलग वर्ग के शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए राज्य स्तर से शेड्यूल जारी किया गया है. डीआरसीसी में काउंसलिंग के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं. जहां सुबह 9 बजे से शाम के 4:30 बजे तक काउंसिलिंग होगी. गुरुवार से कक्षा 1 से 5, 6 से 8 एवं कक्षा 11-12 के पास शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने सभी काउंटर के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के 5121 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण की है. उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक एवं लाइब्रेरियन की काउंसलिंग 1 अगस्त को होगी. वहीं 2 अगस्त को माध्यमिक शिक्षकों, 3 अगस्त को स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षक, 5 अगस्त को मूल कोटि के उर्दू बंगला एवं शारीरिक शिक्षक एवं 6 अगस्त को मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी. डीईओ ने बताया कि काउंसिलिंग पांच स्लाटों में होगी. पहले स्लाट के लिए सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरे स्लाट के लिए 10:30 से 12 बजे, तीसरे स्लाट के लिए 12 से 1:30 बजे, चौथे स्लाट के लिए 1:30 से 3:30 बजे और पांचवां स्लाट के लिए 3:30 से 4:30 बजे तक समय निर्धारित की गयी है. काउंसलिंग के बाद इन शिक्षकों को चयनित जिलों में स्कूल आवंटित किया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से आधा घन्टा पहले डीईआरसी भवन सेंटर पर पहुंचना होगा. इतना ही नहीं किस काउंटर पर किस अभ्यर्थी की काउंसिलिंग होगी. इसकी जानकारी आधा घन्टा पहले अभ्यर्थी के मोबाइल पर आ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है