9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के रूपौली का नया विधायक आज हो जाएगा तय, तीन लेयर की सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी

बिहार के रूपौली उपचुनाव का आज परिणाम सामने आएगा. रूपौली को अपना नया विधायक आज मिल जाएगा. जानिए क्या है तैयारी...

Rupauli By Election Counting: बिहार के रूपौली विधानसभा उपचुनाव में उतरे 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जायेगा. इस उपचुनाव के नतीजे पर पूरे बिहार की निगाहें टिकी हुई है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में एक मात्र रूपौली सीट पर चुनाव हुए हैं. यही वजह है कि सत्ता और विपक्ष दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. चुनाव से पहले एनडीए और महागठबंधन के दिग्गज नेताओं ने इस सीट को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत दोनों गठबंधन के दर्जनों मंत्री एवं पूर्व मंत्री यहां डेरा डाल हुए थे.

निर्दलीय प्रत्याशी ने दिलचस्प बनाया चुनाव

इस उपचुनाव में जदयू और राजद के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी के चुनावी रेस में आ जाने से चुनाव परिणाम दिलचस्प हो गया है. हाल ही में संपन्न हुए पूर्णिया लोकसभा चुनाव के नतीजे ने सभी को चौंका दिया था. चुनाव नतीजे आने में मात्र कुछ घंटे शेष रह गये हैं लेकिन प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गयी है.

ALSO READ: Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का संकट गहराया, गंडक नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया, बराज के सभी फाटक खोले गए

मतगणना के लिए कुल 28 टेबल लगाये गये

इधर, मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शनिवार की सुबह 8 बजे से पूर्णिया कालेज में मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. मतगणना के लिए कुल 28 टेबल लगाये गये हैं. दो मतगणना हॉल में मतों की गिनती की जायेगी दोनों ही कमरों में 14-14 टेबल पर गणना कार्य होगा. दिन के दो बजे तक परिणाम आने की संभावना है. जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी के अनुसार,रूपौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आवंटित दोनों मतगणना कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी टेबुल के अतिरिक्त 28 टेबुल की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक टेबुल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक तथा एक माइक्रो ऑब्जर्बर की प्रतिनियुक्ति की गई है.

हर कक्ष में दो माइक्रो ऑब्जर्बर, ये होगा इनका काम…

प्रत्येक मतगणना कक्ष में दो माइक्रो ऑब्जर्बर प्रतिनियुक्त होंगे. इनमें से प्रथम का कार्य होगा कि वह राउण्डवार डाटा इन्ट्री का पर्यवेक्षण करेंगे.पदाधिकारी के टेबल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी के अतिरिक्त किसी का प्रवेश नहीं होगा. अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतगणना टेबल पर आ-जा सकते है. परन्तु उनके गणन अभिकर्ता संबंधित विधान सभा क्षेत्र के आवंटित टेबल पर ही रहेंगे न कि दूसरे टेबल या इधर-उधर घूमेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी/निर्वाची पदाधिकारी/प्रेक्षक के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर अंदर नहीं जायेगे .

मतगणना को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

रुपौली विधानसभा उपचुनाव संपन्न होने के बाद शनिवार की सुबह को पूर्णिया कॉलेज परिसर में मतगणना का कार्य शुरू होगा. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके लिए पूर्णिया कॉलेज परिसर में अर्द्धसैनिक बलों के टुकड़ियों के साथ बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. पूर्णिया कॉलेज की ओर जानेवाले रास्तों में जगह जगह ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. वाहनों के पार्किंग के लिए कॉलेज के हॉस्टल के पास मैदान में व्यवस्था की गयी है. करीब 12 जगहों पर ड्रॉपगेट बनाये गये हैं.

वाहनों की जांच की जा रही

वाहनों की जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ बलों की तैनाती की गयी है. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर 70 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. करीब 400 पुलिस बलों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि पूर्णिया कॉलेज मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए किसी प्रकार के रूट का निर्धारण नहीं किया गया है. इन रास्तों पर ड्रॉपगेट बनाया गया है, जहां पुलिस पदाधिकारी के साथ बलों की तैनाती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें