19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के चपेट में आने से दंपती की मौत, पुत्र गंभीर

ट्रक करीब 200 मीटर तक तीनों को घसीटता रहा.

पूर्णिया. तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दिया. इस दौरान ट्रक करीब 200 मीटर तक तीनों को घसीटता रहा. बाइक पर पति-पत्नी और उसका बेटा सवार था. घटना शनिवार को सदर पूर्णिया सिटी रोड के महामाया मंदिर के पास हुई. घायलावस्था में पति पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को पति-पत्नी की इलाज के क्रम में मौत हो गयी जबकि बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज चल रहा है. हादसे की वजह सामने से आ रहे ट्रक की तेज रफ्तार बताया जा रहा है. ट्रक खड़ी कर भागने के क्रम में ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया और सदर थाना की पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने के बाद चालक को उनके हवाले कर दिया. पुलिस द्वारा मृत दंपती के शव का जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक दंपत्ति की पहचान केनगर थाना क्षेत्र के झील टोला निवासी लालू उरांव 72 वर्ष और पत्नी पार्वती देवी 65 वर्ष के रूप में हुई है. जबकि इलाजरत बेटे का नाम सिल्वेस्टर उरांव 23 वर्ष बताया गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधि जितेंद्र उरांव ने बताया कि तीनों कल शाम चार बजे झील टोला स्थित घर से अपने एक रिश्तेदार के घर कसबा जा रहे थे. इसी क्रम में हादसा हुआ और तीनों घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार की सुबह इलाज के क्रम में दंपत्ति की मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राजीव लाल ने बताया कि घटना के बाद लोगों ने ट्रक का पीछा कर ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इलाज के दौरान मौत हो जाने के घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दंपती के एक साथ मौत हो जाने से अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. फोटो. 16 पूर्णिया 5- पोस्टमार्टम कराने आये परिजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें