इधर कुंभ मेला को ट्रेन से निकले दंपती, उधर बेटी ने की खुदकुशी
इधर कुंभ मेला को ट्रेन से दंपती निकले, उधर बेटी ने घर में खुदकुशी कर ली. बनमनखी स्टेशन पर माता-पिता को छोड़ बड़ा भाई घर लौटा तो फंदे से शव लटक रहा था.
– बनमनखी स्टेशन पर माता-पिता को छोड़ बड़ा भाई लौटा घर, तो फंदे से लटक रहा था शव – बनमनखी नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 में हुई घटना प्रतिनिधि, बनमनखी (पूर्णिया). इधर कुंभ मेला को ट्रेन से दंपती निकले, उधर बेटी ने घर में खुदकुशी कर ली. बनमनखी स्टेशन पर माता-पिता को छोड़ बड़ा भाई घर लौटा तो फंदे से शव लटक रहा था. बनमनखी नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 में बजरंगबली स्थान के समीप यह घटना हुई. मृतका स्वाति कुमारी (14) मोहल्लावासी संतोष कुमार चौधरी की पुत्री व जीवन ज्योति स्कूल के वर्ग 9 की छात्रा थी. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, मृतका के माता-पिता प्रयागराज कुंभ मेला में शामिल होने के लिए रविवार की देर शाम घर से बनमनखी रेलवे स्टेशन निकले. मृतका का बड़ा भाई माता-पिता को स्टेशन छोड़ने गया था. मृतका और उसका छोटा भाई घर में रह गये. माता-पिता की ट्रेन खुलने के बाद जब मृतका का बड़ा भाई घर लौटा तो घर की दीवार में लगे हुक में गले में रस्सी का फंदा से उसका शव लटक रहा था, जबकि छोटे भाई को इस घटना की भनक तक नहीं थी. बेटी की आत्महत्या की खबर मिलते ही ट्रेन में बदहवास हो गये दंपती बनमनखी. कुंभ मेला जाने के लिए ट्रेन में सवार दंपती को जब बेटी स्वाति की आत्महत्या की खबर मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. किसी तरह से बदहवास हालत में वे लोग पूर्णिया जंक्शन पर उतरे और फिर बनमनखी लौटकर आये. इसके बाद परिजनों की चीत्कार से पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया. मृतका के पिता संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि पूर्णिया जंक्शन पहुंचते ही मेरा बेटा का फोन आया कि स्वाति ने आत्महत्या कर ली है. फिर वापस घर लौटे तो देखा कि दीवाल के हुक में मोटी रस्सी फंसा उसका शव लटक रहा था. घटना की सूचना थाना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि रविवार रात के 12 बजे 112 पर सूचना मिली थी कि 14 वर्षीय नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोटी रस्सी से फांसी के फंदे से लटकते शव को नीचे उतारा. पुलिस ने एफएसएल की टीम को घटना की सूचना दी. सोमवार को मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतका के पिता संतोष कुमार चौधरी ने थाना को आवेदन दिया जिसमें किसी के दोष नहीं होने का जिक्र किया है. फोटो परिचय:- 13 पूर्णिया 6- मोटी रस्सी फांसी के फंदे से लटका. 7- छात्रा का परिजन. 8- एफएसएल की टीम जांच करते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है