23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाय पालन के प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र

एसबीआई आरसेटी

प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. एसबीआई आरसेटी में 10 दिवसीय गाय पालन प्रशिक्षण संपन्न होने पर राज्य निदेशक संजय कुमार एवं आरसेटी निदेशक ग्लोरियस प्रकाश मिंज ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया. राज्य निदेशक संजय कुमार ने कहा कि आप लोग ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्र से यहां तक प्रशिक्षण प्राप्त करने आये, यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि हमारे समाज में महिलाओं को अभी भी कमतर आंका जाता .है जबकि महिलाएं घर के बाहर घर और अपने परिवार सभी की जिम्मेदारी बखूबी निभाती है. राज्य निदेशक ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी श्रद्धांजलि दी. राज्य निदेशक संजय कुमार ने संस्थान में चल रहे ब्यूटी पार्लर प्रबंधन के प्रशिक्षणार्थियों से मिलकर उनसे इस क्षेत्र में उद्यम की असीम संभावनाओं को देखते हुए व्यवस्थित तरीके से इस क्षेत्र में आकर शुरुआत करने हेतु प्रेरित किया. आरसेटी निदेशक ग्लोरियस प्रकाश मिंज ने सभी प्रशिक्षुओं को मार्केटिंग क्षेत्र में विशेष ध्यान देने पर बल दिया. इस कार्यक्रम के दौरान आरसेटी के संकाय माधव चन्द व रजनीकांत,कार्यालय सहायक पप्पू कुमार व दीपक कुमार सिंह, आदेशपाल ऋषभ कुमार आदि उपस्थित थे . फोटो. 5 पूर्णिया 15 परिचय- प्रमाण पत्र वितरण के मौके पर उपस्थित प्रशिक्षु एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें