22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा-माले ने बदलो बिहार न्याय यात्रा को ले निकाली पदयात्रा

श्रीनगर

प्रतिनिधि, श्रीनगर. भाकपा-माले कीबदलो बिहार न्याय पदयात्रा के तीसरे दिन शुक्रवार को खोखा दक्षिण के ओरेला से पदयात्रियों का जत्था अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ. इसमें भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार , राज्य कमिटी सदस्य मुख्तार, इस्लामुद्दीन, सुलेखा देवी, अविनाश पासवान, चतुरी पासवान, चंद्रशेखर , संजय महलदार, अख्तर आलम,ईमानी , छोटेलाल हंसदा,रंजना देवी, महावति देवी,बबलू हंसदा, सुनील कुमार समेत सैकड़ों नेता कार्यकर्ता शामिल थे. ओरेला से पदयात्रा फरयानी ,कोऑपरेटिव बाजार , श्रीनगर हाईस्कूल ,जगेली ,हसेली चौक, , कालीबाड़ी गांव ,गांधी चौक , सिंघिया होते हुए बलुआही गांव पहुंची. जहां आज की पदयात्रा के समापन के साथ यात्रा जलालगढ़ के लिए रवाना हो गई. इस दौरान जगह-जगह जनसंवाद भी किया गया. माले के जिला सचिव विजय कुमार ने ग्रामीणों – फुटपाथ दुकानदारों और समाज के विभिन्न तबकों से संवाद किए और बिहार में बदलाव की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारी पदयात्रा को आम लोगों का समर्थन मिल रहा है उससे साफ जाहिर है कि बिहार डबल बुलडोजर वाली सरकार विदाई के लिए तैयार है. उन्होंने सीवान में जहरीली शराब से हुई मौत पर आक्रोश जाहिर किया. कहा कि नीतीश सरकार शराब तस्करों पर नियंत्रण करने में असफल रही है. बार – बार ऐसी घटनाएं हुई हैं लेकिन मौतों का सिलसिला नहीं रुका. बिना राजनीतिक सरंक्षण के शराब माफिया नहीं चल रहे. जहरीली शराब गरीबों के जनसंहार का हथियार बन गया है. माले जिला सचिव ने ग्रामीणों से मुलाकात कर 27 अक्टूबर को पटना के न्याय सम्मेलन में आने का न्योता दिया. माले के राज्य कमिटी सदस्य मुख्तार ने कहा किजिस जमीन पर लोग बसे हुए हैं उस जमीन का कागज दिया जाए. सरकार बिहार के गरीबों को उजाड़ने में लगी है. इसे बिहार अब बर्दाश्त नहीं करेगा. जमीन सर्वे में कागज सुधार के नाम पर अंचल में लूट मची है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भाकपा – माले के जिला कमिटी के सदस्य इस्लामुद्दीन , राज्य कमिटी की सदस्य सुलेखा देवी ने स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने सहित कई मसलों को उठाया. जिला कमिटी सदस्य अविनाश पासवान ने कहा कि बुलडोजर राज को बदल देना है. फोटो. 18 पूर्णिया 20 परिचय- पदयात्रा में शामिल भाकपा माले कार्यकर्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें