11 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा ने प्रखंड के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

11 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा का राजव्यापी एकदिवसीय धरना प्रदर्शन सोमवार को भवानीपुर अंचल परिषद द्वारा अंचल सचिव जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 7:34 PM

भवानीपुर . 11 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा का राजव्यापी एकदिवसीय धरना प्रदर्शन सोमवार को भवानीपुर अंचल परिषद द्वारा अंचल सचिव जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में किया गया. श्री यादव ने बताया कि बढ़ते अपराध, व्याप्त भ्रष्टाचार, गरीबों को मुफ्त राशन, पेंशन , बासगीत पर्चा, आवास ,शिक्षा, चिकित्सा एवं बिजली मुहैया कराने को लेकर उग्र धरना प्रदर्शन किया गया. राम जानकी ठाकुरबाड़ी से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड परिसर में धरना पर बैठ गए और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे . जिला सचिव विकास चंद मंडल थेके नेतृत्व में पांच सदस्य टीम ने बीडीओ, सीओ व अन्य पदाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि राज्य में व्यापक भ्रष्टाचार पर लगाम, बढ़ते अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश राज्य में कानून व्यवस्था कायम हो, सरकार की गलत नीतियों पर विशेष रूप से विरोध किया गया .प्रत्येक भूमिहीन को 5 डिसमिल जमीन दिलाने की मांग की .इसके साथ ही दखल दियानी पर जोर देते हुए कहा कि अगर सरकार इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे. मौके पर राज्य परिषद सदस्य सुभाष चंद्र यादव, ब्रह्मदेव राम , सत्यदेव ठाकुर, मुन्ना यादव, मु. शहजादा,कुंदन कुमार , लाल हेमराम, प्रभु शर्मा, निकेश कुमार, नारायण राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version