अपनी मांगों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने की आवाज बुलंद पूर्णिया. अपनी मांगों के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को समाहरणालय गेट के समक्ष करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया. इससे पहले पार्टी के जिला सचिव विकास चन्द्र मंडल के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता इंदिरा गांधी स्टेडियम से पैदल मार्च किया. यह मार्च गिरजा चौक, आर एन साव होते हुए समाहरणालय गेट पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. प्रदर्शन में किसान-मजदूर, छात्र, महिलाएं एवं छोटे व्यापारी शामिल थे. इस मौके पर पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभात कुमार पांडेय ने कहा केंद्र सरकार के जन-विरोधी कार्यों की वजह से देश के किसान-मजदूर, छात्र-नौजवान महिलाएं एवं छोटे-छोटे व्यापारियों की दशा बिल्कुल खराब हो गयी है. केंद्र सरकार कथित आर्थिक सुधार एवं रोजगार विहीन विकास के रास्ते पर अग्रसर है. केंद्र सरकार के रवैया के वजह से निजी व सरकारी क्षेत्र में शोषण एवं लूट बड़े पैमाने पर बढ़ी है. उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर भूमि सर्वे के नाम पर किसानों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर बिहार के अंदर बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाकर किसनो मजदूरों और छोटे व्यापारियों का शोषण कर रही है. हमारी पार्टी बिहार के अंदर स्मार्ट मीटर के खिलाफ है. भाकपा के जिला सचिव विकास चन्द्र मंडल ने पूर्णिया जिला को बाढ़ आपदा घोषित करने की मांग की. नेताओं ने स्मार्ट मीटर को बंद करने, अपराध पर लगाम लगाने, बेरोजगारों को रोजगार देने,सभी गरीबों का राशन कार्ड, विधवा- वृद्धा, पेंशन जरूरतमंदों को पांच-पांच डिसमिल जमीन भूमिहीनों को देने आदि की मांग की. भाकपा नेता श्री पांडेय ने कहा कि 2025 में बिहार से एनडीए की सरकार को हाथ धोना लगभग तय है. उन्होंने कार्यकर्ताओं अभी से ही गांव-गांव में विधानसभा की तैयारी शुरू कर देने की अपील की. प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समेत बड़ी संख्या में महिलाएं एवं छोटे व्यापारी शामिल हुए. फोटो. 17 पूर्णिया 11- मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते भाकपा कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है