माकपा ने सांप्रदायिक गठजोड़ के विरुद्ध संघर्ष तेज करने का किया गया आह्वान

सांप्रदायिक गठजोड़ के विरुद्ध

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 6:08 PM

दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन राष्ट्रीय और राज्य की मौजूदा हालातों पर की गयी चर्चा

पूर्णिया. माकपा का दो दिवसीय सम्मेलन बुधवार से पार्टी कार्यालय में शुरू हो गया. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय और राज्य की मौजूदा हालातों पर चर्चा की जायेगी. इससे पहले इस सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के पूर्व राज्य सचिव एवं केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार ने कहा कि पूंजीवादी देश गहरे आर्थिक संकट में फंसा हुआ है. सभी देशों में शोषण के विरुद्ध प्रतिरोध तेज हो रहे हैं. श्रीलंका में कम्युनिस्ट नेता की राष्ट्रपति के पद पर जीत एक सकारात्मक उपलब्धि है. उन्होंने केंद्र की सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भोजन, रोजगार, बास- आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार की उपलब्धि शून्य है. उन्होंने कॉरपरेट लूट और सांप्रदायिक गठजोड़ के विरुद्ध मेहनतकश जनता की एकता के आधार पर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया. माकपा नेता अवधेश कुमार ने जमीन सर्वे को गरीब विरोधी बताया और सभी लोगों को बासगीत पर्चा, बेदखल जमीन पर दखल,सभी को बास-आवास उपलब्ध कराने,सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी, स्मार्ट मीटर स्कीम को रद्द करने की मांग की. सम्मेलन में जिला मंत्री राजीव सिंह ने विगत तीन वर्षों के पार्टी की सांगठनिक राजनीतिक प्रतिवेदन पेश किया. प्रतिवेदन में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य और जिला की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक स्थिति पर चर्चा की गयी. पूर्णिया में वर्ग और सामाजिक आंदोलन की बदौलत पार्टी संगठन को मजबूत बनाया जाएगा. प्रतिवेदन में पार्टी में हस्तक्षेप, जनसंगठनों की स्थिति और संगठन पर विस्तृत चर्चा करते हुए आगे संघर्ष के मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रतिवेदन पर बहस हुई.

21 सदस्यीय जिला कमेटी गठित

सम्मेलन में सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय जिला कमेटी गठित की गयी. गठित कमेटी में जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह को जिला सचिव मनोनीत किया गया. सम्मेलन के लिए अध्यक्ष मंडल में शिबू सिंह, सुधि लाल मुंडा, इंदिरा देवी, मो. लुकमान थे. प्रमाण समिति में सुदीप सरकार , गुड्डू महतो, मनीष उरांव व प्रस्ताव समिति में मिथिलेश सिंह, वीरेंद्र झा, रंजीत पाल, सूर्य नारायण चौहान, लाल बहादुर उरांव आदि को शामिल किया गया.

फोटो.11 पूर्णिया 18-सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजीव सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version