प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. रानीपतरा में रविवार को माकपा की जिला कमेटी की बैठक में केंद्रीय कमेटी के सदस्य अवधेश कुमार ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 9 अगस्त को संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन के द्वारा संयुक्त रूप से आहूत सभा और फ्लैग मार्च को सफल बनाना है. माकपा के जिला सचिव सह जिला पार्षद राजीव सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय के समक्ष सभा और पैदल मार्च कर किसान और गरीबों के सभी ऋण माफ करने और जिले में भूमिहीन को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों को उजाड़ना बंद करने आदि मांगों पर आवाज बुलंद की जायेगी. 9 अगस्त और 5 सितंबर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन निर्धारित है. बैठक की अध्यक्षता लाल बहादुर उरांव ने की. वहीं मंच संचालन सुदीप सरकार कर रहे थे. बैठक में सुदीप सरकार,गुड्डू महतो,लालबहादुर उरांव,चंदन उरांव,रंजीत पाल,संतोष हेम्ब्रम,नारायण राम,शिवनाथ सोरेन,मोहम्मद कलाम,मोहम्मद लुकमान,विनय झा,मोहम्मद आजम आदि मौजूद थे. फोटो. 21 पूर्णिया 14- बैठक में उपस्थित माकपा नेता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है