17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 हजार से अधिक का आय प्रमाण पत्र मिलने पर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त जनसमस्याओं सहित विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले ने प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया. सोमवार को भाकपा माले ने प्रदर्शन के दौरान अंचलाधिकारी एवं बीडीओ कार्यालय में अपनी मांगों की मांगपत्र सौंपा.

जलालगढ़. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त जनसमस्याओं सहित विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले ने प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया. सोमवार को भाकपा माले ने प्रदर्शन के दौरान अंचलाधिकारी एवं बीडीओ कार्यालय में अपनी मांगों की मांगपत्र सौंपा. मौके पर पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य मो मुख्तार ने कहा कि जलालगढ़ प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस से 90 हजार रुपये से कम वाले आय प्रमाण पत्र निर्गत होते हैं. जबकि सरकार के आंकड़े में करीब 94 लाख गरीब परिवार हैं जिनकी आय पचास हजार रुपये से कम है. सरकार की योजना अनुसार 60 हजार रुपये से कम वाले परिवार को भूमि व मकान का लाभ दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि दनसार पंचायत में एक दशक बाद भी कोई एसटीएससी डीलर को बहाल नहीं किया गया है. कहा कि गरीब भूमिहीन को 5 डिसमिल जमीन बसने के लिए देने गारंटी की मांग, पूर्व में दिए गए बासगीत पर्चा, बंदोबस्ती के आवेदन का निपटारा, हल्का कार्यालय में व्याप्त दलाल को हटाए जाने की मांग, सड़क, सहित आम आदमी के अधिकार की मांग को लेकर मांगपत्र भाकपा माले ने दिया. वहीं 7 सदस्यीय कमेटी ने अंचल पदाधिकारी से मिलकर अपनी मांगों व व्याप्त जनसमस्याओं को अवगत कराया. मौके पर मो मुख्तार सहित संयोजक प्रेमलाल दास, दिनेश राय, रंजीत ऋषि, लक्ष्मण राम, दिनेश पासवान, चन्द्रशेखर आजाद, संजय महलदार, अख्तर अली, मो ईमानी, नागमणि ऋषि, सागर महतो, कृत्यानंद, आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें