Loading election data...

नौ सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

भाकपा माले एवं अखिल भारतीय खेतिहर किसान मजदूर

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 6:02 PM

धमदाहा. प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को भाकपा माले एवं अखिल भारतीय खेतिहर किसान मजदूर ने भाकपा माले के धमदाहा प्रखण्ड सचिव सह पंचायत समिति सदस्य चन्दकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में धरना दिया. हक दो वादा निभाओ के तहत सैकड़ों की संख्या में धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ता शामिल हुए . वक्ताओं ने कहा कि आर्थिक सर्वे के बाद 95 लाख महागरीब परिवार के लिए बिहार लघु उद्योग योजना के तहत 200000 सहायता राशि देने की घोषणा हवा-हवाई बनकर रह गयी है. उन्होंने कहा कि सभी गरीब परिवार को बिना शर्त एकमुश्त दो लाख रुपए की राशि दी जानी चाहिए . लघु उद्योग योजना की सूची में पशुपालन को भी जोड़ा जाना चाहिए.पांच डिसमिल जमीन बास के लिए और सभी गरीबों को पक्का मकान देने की घोषणा अधूरी है. शिष्टमंडल ने नौ सूत्री मांगपत्र बीडीओ एवं सीओ को सौंपा. इस मौके पर अविनाश पासवान, चतुरी पासवान, सुलेखा देवी, विजय भगत , साहू राम, टुनटुन राम, उपेंद्र दास, संजय मण्डल आदि ने धरना में भाग लिया. फोटो. 23 पूर्णिया 14- धरना प्रदर्शन करते कार्यकर्ता भाकपा माले ने बीडीओ व सीओ को दिया मांगों का ज्ञापन प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड मुख्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद भाकपा माले ने बीडीओ कैलाशपति मिश्र एवं अंचलाधिकारी मोहन कुमार शर्मा को संयुक्त मांग पत्र सौंपा. भाकपा माले के प्रखंड संचालक नंद किशोर पौद्दार के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. मौके पर प्रदर्शन में विश्वनाथ मंडल,चन्देश्वरी ऋषिदे, रामोतार चौधरी,सचेन्द्र यादव,फुलेश्वर मंडल ,विष्णु देव ऋषि ,करण कुमार, कचंन देवी, तेतरी देवी, विमला देवी, सोनिया देवी आदि उपस्थित थे. फोटो. 23 पूर्णिया 15- धरना देते भाकपा माले कार्यकर्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version