– 25 अगस्त 1942 शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण कर निकाली पदयात्रा पूर्णिया. भाकपा माले की बदलो बिहार न्याय यात्रा मंगलवार को रूपौली पहुंची जहां 1942 के शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण के साथ पद यत्रियों का जत्था आगे बढ़ा.इस यात्रा का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार, राज्य कमिटी सदस्य मुख्तार,सुलेखा देवी, इस्लामुद्दीन, चतुरी पासवान,नंदकिशोर पोद्दार, चंद्रकीशोर शर्मा ,वासुदेव शर्मा कर रहे हैं. यात्रा के दौरान अपने संबोधन में भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार ने कहा कि दो दशक से बिहार में भाजपा – जदयू की सरकार शासन कर रही है जो लूट झूठ और दमनकारी सरकार के रूप में स्थापित है.न्याय के साथ विकास का दंभ भरने वाली भाजपा – जदयू सरकार में आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार 95 लाख परिवार अत्यंत गरीब हैं जिनकी मासिक आय 6 हजार से कम है. सरकार ने घोषणा की थी कि इन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन पक्का मकान और लघु उद्यमी योजना के तहत दो लाख रुपये की सहायता करेंगे लेकिन घोषणा जुमला साबित हो रहा है. राज्य कमेटी सदस्य मुख्तार ने कहा कि स्मार्ट मीटर गरीबों का खून चूसने वाला यंत्र है . जिला कमेटी सदस्य इस्लामुद्दीन ने कहा कि जमीन सर्वे के नाम पर गरीबों को जमीन से बेदखल करने की साजिश की जा रही है. राज्य कमिटी सदस्य सुलेखा देवी ने कहा कि राज्य में दलितों, गरीबों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर लगातार हमला हो रहा है. चतुरी पासवान ने कहा कि बिहार में हुए आरक्षण वृद्धि को नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए .यात्रा में एरिया कमेटी सदस्य भगवान शर्मा, सृजन कुमार , संगीता देवी ,अनूप लाल बेसरा, त्रिवेणी मंडल, शिवलाल टुडू, ऐपवा की प्रखंड अध्यक्ष सीता देवी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. फोटो. 22 पूर्णिया 20- पदयात्रा में शामिल भाकपा माले कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है