धमदाहा. हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत मंगलवार को भाकपा माले ने धमदाहा उच्च विद्यालय खेल मैदान से प्रतिवाद मार्च निकाला. पूरे बाजार होते हुए धमदाहा प्रखंड कार्यालय के सामने नारेबाजी की. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार को ज्ञापन सौंपा. प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव सह कुआरी पंचायत समिति सदस्य चंदकिशोर शर्मा कर रहे थे.सभा को संबोधित करते हुए चंदकिशोर शर्मा ने कहा कि लघु उद्यमी योजना के तहत 95 लाख महागरीब परिवार को दो लाख सहायता राशि के लिए 60 से 70 हजार का आय प्रमाण पत्र बनाने की जरूरत है. सभी भूमिहीनों के परिवार को पांच डिसमिल वासभूमि देकर पक्का मकान बनाया जाये. सभी गरीब परिवारों को कच्चा मकान को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनवाया जाये. 200यूनिट बिजली सभी गरीब को मुफ्त मिले और स्मार्ट मीटर लगाने की बाध्यता नहीं हो. बिजली बिल में व्यापक धांधली पर रोक लगायी जाए. सभी वृद्धा विधवाओं व दिव्यांगों का पेंशन बढ़ाया जाो. राशन कार्ड से वंचित सभी गरीब को नया राशन कार्ड देने, मनरेगा मजदूरों को 200 दिनों का काम और 600 रुपया मजदूरी लागू करने पर जोर दिया. फोटो. 24 पूर्णिया 19- प्रतिवाद मार्च में शामिल भाकपा माले कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है