22 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले का प्रदर्शन
22 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय पर
रुपौली. आगामी 22 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय रुपौली में प्रदर्शन को लेकर अजीत नगर आझोकोपा में भाकपा माले बैठक ने ग्राम बैठक की. इसमें भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार, जिला कमेटी सदस्य चतुरी पासवान, बीना देवी ,एरिया कमेटी सदस्य सृजन कुमार आदि शामिल हुए. जिला सचिव विजय कुमार ने कहा कि भाकपा माले के राज्यव्यापी अभियान के तहत बिहार के सभी प्रखंडों पर आयोजन किया जाएगा. सभी परिवारों को पांच डिसमिल जमीन, वर्षों से बसे गरीब परिवार को पर्चा देने ,बिहार के 95 लाख चिह्नित अति निर्धन परिवार को अनुदान दो लाख रुपए देने, सभी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देने जैसे कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. जिला कमेटी सदस्यचतुरी पासवान ने कहा कि मनरेगा में जॉब कार्ड धारी को 200 दिनों का काम , 600 रुपये मजदूरी दी जाए. रुपौली के दक्षिणी इलाके में बाढ़ से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. तत्काल भोजन, दवाव मवेशी चरा की व्यवस्था की जरूरत है. फोटो. 16 पूर्णिया 26- बैठक में मौजूद भाकपा माले कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है