ढलाई के 24 घंटे बाद सड़क में आयी दरार, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
प्रतिनिधि, बनमनखी . प्रखंड के एनएच 107 खुटहरी पिपरा मोड़ से ध्रुव विलास तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चौड़ीकरण के साथ पूर्ण निर्माण कार्य चल रहा है. इसकी कुल लम्बाई 20.750 किमी और प्राक्कलित राशि 2855.45 लाख है. पांच वर्ष तक अनुरक्षण की राशि 247.07 लाख है. ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल पूर्णिया के द्वारा कराया जा रहा है. खुटहरी बस्ती पर सोमवार को 500 मीटर ढलाई निर्माण कार्य किया गया था. इसमें 24 घंटे बाद ही अनगिनत मोटी मोटी दरारें पड़ गयीं. इसे लेकर अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. मामले में संवेदक प्रेम कुमार ने बताया कि कड़ी धूप के कारण दरारें आ गयी हैं जिसे कटिंग किया जायेगा. फोटो परिचय:- 16 पूर्णिया 26- प्रदर्शन करते ग्रामीण 27- सड़क में पड़ी मोटी मोटी दरारें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है