विष्णुपुर पैक्स में सहकारी चौपाल व नुक्कड़ नाटक से योजनाओं पर किया जागरूक

विष्णुपुर पैक्स

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:02 PM

प्रतिनिधि, अमौर. प्रखंड के विष्णुपुर पैक्स में बुधवार को सहकारी समितियों की योजनाओं की जानकारी देने के लिए किसान सहकारी चौपाल व नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीसीओ राजेन्द्र राम के सफल नेतृत्व में तथा पैक्स अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित इस सहकारी चौपाल में पंचायत के कृषकों व पंचायत जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया .चौपाल में प्रखंड बीसीओ राजेन्द्र राम ने बताया कि सोमवार से शुरू हुई सहकारी चौपाल प्रखंड के सभी पैक्सों में अगले महीने तक आयोजित होग. इस कार्यक्रम का आयोजन गांवों में सरकार की सहकारी योजनाओं को प्रचारित करने और ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया है . उन्होंने कहा कि इस सहकारी चौपाल व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सहकारिता विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और सभी लोगों को योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है.इस दौरान मां सीता सेवा सदन, सराय के कलाकार टीम लीडर राहुल कुमार, आदित्य कुमार राज, पूनम कुमारी, दीपक कुमार, मो निजाम, संतोष कुमार, निलिश कुमार द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को सहकारिता विभाग के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई . चौपाल में एक्सक्यूटिव अभिषेक कुमार, कृषि सलाहकार मुकेश कुमार, पैकस अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष रमण कुमार मिश्र, पूर्व मुखिया हबीबुर्र रहमान, प्रबंधक नन्द कुमार मिश्र आदि ने मुख्य रूप से विचार प्रकट किये . कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारिणी सदस्य हेलाल, मुतलीब, सुनिता देवी, बबली देवी, मो नशीम, मणीन्द्र झा, हरूप लाल राम, सेविया देवी, सोइब आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा . चौपाल में गंगेश्वर मिश्र, प्रदीप कुमार मिश्र, अजीत कुमार झा, आशिष झा, पवन कुमार दास, मोहसीन, मीरसाद आलम, अनवारूल, फिरोज आलम, लकेश्वर मंडल, गुज्जन मंडल, शिवानंद मंडल, मो सलाम, उरमिलिया देवी, विद्या देवी, रेखा देवी रीना देवी आदि किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version