11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को एकजुट करने व अनुशासन सिखाने का जरिया है क्रिकेट : पप्पू यादव

मंटू दा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

सांसद ने किया मंटू दा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्णिया. पूर्णिया के डीएसए ग्राउंड में मंटू दा मेमोरियल नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सांसद पप्पू यादव ने किया. सांसद इस खेल आयोजन को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कि क्रिकेट जैसे खेल जीवन में अनुशासन और एकजुटता को बढ़ावा देता है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और टूर्नामेंट को सफल बनाने की कामना की. पप्पू यादव ने कहा कि क्रिकेट न केवल एक खेल है, बल्कि यह युवाओं को एकजुट करने, अनुशासन सिखाने और सामूहिक प्रयासों की ताकत को समझाने का एक बेहतरीन माध्यम है. स्वर्गीय मंटू दा ने हमेशा क्रिकेट के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण दिखाया और उनके योगदान को हम हमेशा याद करेंगे. इस टूर्नामेंट के माध्यम से हम युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ाना चाहते हैं. मुझे उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट खेल जगत में नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा और हमारे युवा खिलाड़ी अपना नाम रोशन करेंगे. इस आयोजन में प्रमुख उपस्थित व्यक्तियों में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव गौतम चौधरी,कोषाध्यक्ष मनजीत राज, क्लब प्रतिनिधि शरजील असर, अभिषेक ठाकुर, विजय कुमार, पंकज कुमारी, श्वेत कुमार सिंह, अंबुज सिंह, प्रीतम, मोनू, विराट जाहिद, जीशान, शहादत हुसैन, पंकज, अभिषेक सिंह, शंकर बर्मन, विमल मुकेश, मनोहर, राजेश बैठा, अली खान, सकलेन मुश्तक, अभिषेक बाबू, और अयान असर प्रमुख रूप से शामिल थे. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी, जिनमें विभिन्न क्लबों और स्कूलों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. फोटो- 26 पूर्णिया 14- खिलाड़ियों के साथ सांसद पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें