बिहार में आठवीं के छात्र ने अपने भाई को मारी गोली, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Crime News: बिहार के पूर्णिया-कटिहार सीमा पर कटिहार जिलांतर्गत एक सरकारी स्कूल में आठवीं के छात्र ने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी. सरस्वती पूजा की तैयारी को लेकर यह विवाद हुआ था.

By Abhinandan Pandey | February 3, 2025 7:56 AM

Crime News: बिहार के पूर्णिया-कटिहार सीमा पर कटिहार जिलांतर्गत एक सरकारी स्कूल में आठवीं के छात्र ने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी. सरस्वती पूजा की तैयारी के दौरान गोली चलने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. रविवार की देर शाम घायल छात्र को जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार, घायल छात्र के सीने पर गोली लगी है जो पीठ होते हुए आरपार हो गयी है.

सरस्वती पूजा की तैयारी के दौरान हथियार लेकर पहुंचा था छात्र

घायल छात्र 13 वर्षीय सोनू कुमार कटिहार के रौतारा थानाक्षेत्र के बहरखाल गांव के राजीव यादव का बेटा है. घायल सोनू की मां रंजन देवी ने बताया कि बहरखाल स्थित सरकारी स्कूल में सरस्वती पूजा की तैयारी चल रही थी. उसका पुत्र सोनू भी पूजा की तैयारी में लगा हुआ था. इसी दौरान उसका भतीजा जीतू कुमार अवैध हथियार लेकर स्कूल पहुंचा, मेरे बेटे सोनू की और हथियार तानते हुए वह कहने लगा कि गोली चला दें. इसी क्रम में उसने ट्रिगर दबा दिया और गोली चल गयी. गोली मेरे बेटे के सीने से आरपार हो गयी. खून से लथपथ सोनू घटनास्थल पर ही गिर गया.

Also Read: निर्मला सीतारमण ने बिहार के युवाओं के लिए खोला पिटारा, इन क्षेत्रों में मिलेगा रोजगार

गंभीर स्थिति में चल रहा है इलाज

इसके बाद स्कूल में पूजा की तैयारी कर रहे अन्य बच्चे दौड़कर सोनू के घरवालों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद बदहवास हालत में परिजन स्कूल पर पहुंचे और खून से लथपथ सोनू को देखकर सन्न रह गये. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से घायल सोनू को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया लाया गया. यहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर ने उसके शरीर के अंगों की बारीकी से जांच कर यह जानने की कोशिश की कि शरीर में जहर कहां तक फैला है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version