Bihar Crime: पूर्णिया में पांच किलो से अधिक स्मैक बरामद, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime: पुर्णिया पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से पुलिस को पांच किलो से अधिक स्मैक मिली है. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है.

By Radheshyam Kushwaha | December 12, 2024 5:50 PM

Bihar Crime: पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बेलौरी स्थित एन एच-31 पर वाहन चैकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार से पांच किलो से अधिक स्मैक बरामद की है. स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से अधिक आंकी गयी है. यह जानकारी गुरुवार को पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने दी.

पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से की पूछताछ

एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना सशस्त्र बल के साथ रात्रि गश्ती के दौरान बलौरी स्थित NH-31 के ओवर बीज पर थे. इसी समय मरमा के तरफ से एक स्विफ्ट कार आ रही थी, जो पुलिस बल को देखकर पहले धीमी हुई. फिर घुमाकर भागने का प्रयास करने लगी. जब उस कार के पास पुलिस बल जाने लगी तो उस कार से एक व्यक्ति निकल कर भागने का प्रयास किया, तब तक पुलिस बल पकड़ लिया.

पुलिस को कार से मिली पांच किलो से अधिक स्मैक

जब पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस ने कार चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रौनक कुमार पुत्र महावीर प्रसाद और चालक का नाम रिक्की सिंह पुत्र स्व. शिवशंकर सिंह जिला पूर्णिया बताया. जब पुलिस ने कार की विधिवत तलाशी ली तो कार के डिक्की से प्लास्टिक में बंधा हुआ कुल पांच किलो से अधिक स्नैक मिली. जिसके बाद पुलिस ने कार जब्त करते हुए स्नैक समेत कार से अन्य सामान बरामद कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Bihar Crime: मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई, सात करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

आरोपियों के पास से बरामद सामग्री

01- स्मैक 50 पैकेट, जिसका वजन 5.190 किलो ग्राम
02- मोबाईल फोन-04
03- एक कार रजिट्रेशन नंबर BR11 AZ 7114
04- नकद-2050 रुपये
05- नेपाली 50 रुपये का एक नोट
06- आधार कार्ड-02
07- पैन कार्ड-01
08- एटीएम कार्ड-02
09- ड्राईविंग लाईसेंस-01

Next Article

Exit mobile version