पूर्णिया. पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक घर में छापेमारी कर देसी कट्टा एवं दो कारतूस बरामद कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार अभियुक्त कुंदन सहनी केहाट थाने में कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त हैं. बीते रविवार को कुंदन सहनी की गिरफ्तारी के लिए केहाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष से सहायता मांगी. तत्पश्चात मुफस्सिल थाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल सहयोग के लिए केहाट थानाध्यक्ष के साथ दिवानगंज सहनी टोला स्थित कुंदन सहनी के घर पर छापामारी के लिए प्रस्थान किया. दीवानगंज पहुंचकर कुंदन सहनी के घर को चारों तरफ से घेर लिया गया. घर में प्रवेश किया तो कुंदन सहनी सो रहा था. उसके घर की विधिवत तलाशी ली गयी तो उसके बेड से एक मोबाइल एवं ट्रंक के नीचे अखबार में लपटा हुआ एक देसी कट्टा एवं दो कारतूस बरामद हुआ. अवैध अग्नेयास्त्र रखने के आरोप में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया. कुंदन सहनी का आपराधिक इतिहास 1. सदर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 83/22, धारा-394 भादवि 2. सदर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 48/22, धारा-394 भादवि 3. सदर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 376/23, धारा-413/414 भादवि 4. सदर थाना कांड संख्या 61/22, धारा 392 भादवि 5. सदर थाना कांड संख्या 114/22, धारा-399/402 भादवि एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट 6. कटिहार सदर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 241/22, धारा 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट एव 37 बिहार मद्यनिषेद्य एवं उत्पाद अधिनियम 7. केहाट थाना कांड संख्या 365/24, धारा 310(2) भानस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है