महिला का पर्स छीन कर भाग रहा बदमाश धराया
criminal caught in purnia
पूर्णिया. ऑटो सवार महिला पैसेंजर से बाइक सवार बदमाश द्वारा पर्स छिनकर कर भागने के क्रम में वहां मौजूद लोगों ने उसे खदेरकर पकड़ लिया गया. पकड़ाया युवक का नाम तालिब रजा, उम्र करीब 28 वर्ष, साकिन-झुन्नी इस्तंबरार बेला, वार्ड नं.-12, थाना-के नगर है. युवक की तलाशी लेने के क्रम में महिला का छीना गया पर्स जिसमें 20 रुपये का कुल नौ नोट एवं उसके पुत्री का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बरामद किया गया. स्थानीय लोगों द्वारा उक्त पकड़ाये युवक को बरामद किया गया पर्स और आरोपी की हीरो ग्लैमर बाइक के साथ पुलिस को सौंपा गया. इस घटना के आलोक में के हाट थाना कांड संख्या-252/24 के तहत धारा-359/379/411 भादवि दर्ज किया गया है. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने दी.