आठ दिनों से ग्राहक बन अपराधी कर रहे थे रेकी

तनिष्क लूट-3

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 7:19 PM

तनिष्क लूट-3

पूर्णिया. तनिष्क ज्वेलरी शोरूम के स्टाफ के अनुसार अपराधी बीते आठ दिनों से रेकी कर रहे थे. एक स्टाफ ने बताया कि बीते 18 जुलाई से तनिष्क में डायमंंड ज्वेलरी की प्रदर्शनी लगी हुई है. संभव है कि कुछ अपराधी ग्राहक बन कर तनिष्क पहुंचे और रेकी की. ऐसा इसलिए कि डायमंड और सोने के ज्वेलरी किस शोकेस में रखा है, इसकी अपराधियों को पूरी जानकारी थी. यही वजह है कि जब बारी बोरी से सभी अपराधी ग्राहक बन कर शोरूम में घुसे तो उन्हें पता था कि पहली मंजिल पर डायमंड ज्वेलरी की प्रदर्शनी लगी है, जहां बड़ी मात्रा में डायमंड ज्वेलरी के सेट हाथ लगे.

अपराधी 20 मिनट रूके, 10 मिनट बाद एक्शन शुरू

सभी 7 अपराधी दोपहर 12.10 बजे बारी बारी से तनिष्क ज्वेलरी शोरूम के अंदर ग्राहक बन कर पहुंचे थे. इस दौरान दो अपराधियों ने सोने के ज्वलेरी भी स्टाफ से मांग कर देखा और पसंद करने का नाटक करने लगे. 10 मिनट गुजर जाने के बाद सभी अपराधी एक्शन में आये और कमर से पिस्टल निकाल कर स्टाफ पर तान दिया. एक अपराधी शोरूम के गेट पर खड़ें हो गये. दो अपरधी हथियार का भय दिखा कर सभी स्टाफ को एक जगह खड़ा कर बंधक बना लिया. लगभग 10 मिनट में ज्वेलरी लूट की घटना कोअंजाम देकर सभी अपराधी भाग गये.

डायमंड ज्वेलरी के सात सेट ले गये अपराधी

बाइक सवार अपराधी अपने साथ एक बैग लेकर आये थे. हथियार के बल पर सभी स्टाफ को बंधक बनाने के बाद अपराधी पहली मंजिल पर गये और शोकेस का शीशा तोड दिया और डायमंड ज्वेलरी के सात सेट निकाल कर बैग में डाल दिया. स्टाफ के अनुसार डायमंड ज्वेलरी के प्रत्येक सेट का शुल्क 25 से 30 लाख रुपये बताया जा रहा है.

हथियारबंद सुरक्षा कर्मी नहीं होने का उठाया लाभ

तनिष्क कारोबारी शोरूम के हथियारबंद सुरक्षाकर्मी केनहीं होने का लाभ अपराधियों ने उठाया. शोरूम में हथियार से लैस एक भी सुरक्षाकर्मीनहीं है. इसके अलावा शोरूम के ठीक सामने पुलिस की डायल 112 गाड़ी खड़ी रहती थी. किसी वजह से डायल 112 गाड़ी वहां से कहीं चली यगी थी. इसका लाभ अपरधियों ने उठाया.शोरूम के स्टाफ के अनुसार सभी अपराधियों के दोनों हाथ में हथियार थे जिसका मौके पर इस्तेमाल किया.

भागने के क्रम में अपराधी का गिरा पिस्टल

घटना को अंजाम देकर बाइक से भाग रहे अपराधियों में एक बाइक पर सवार अपराधी का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा.. पास के एक पान दुकानदार के अनुसार अपराधी पिस्टल छोड़ कर पंचमुखी हनुमान मंदिर की ओर भाग गये. सड़क पर गिरा पिसटल को एक टोटो चालक ने उठाया और रफूचक्कर हो गया. अपराधी का सड़क पर गिरा पिस्टल अब तक पुलिस द्वारा बरामद नहीं किया गया है.

तोड़ने के क्रम में एक बदमाश चोटिल

कर्मचारियों ने बताया कि जिस शो केस का चाबी मिल गया, उसे तो बदमाशों ने आसानी से सारे गहने लूट लिये. लेकिन जिसका चाबी नहीं मिला उसके शीशा तोड़कर सारे गहने निकाल लिये. इस दौरान एक बदमाश का हाथ भी कट गया. उसके हाथ से खून बह रहा था.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version