बिहार में बन रहे दूसरे एम्स से मिलेगी करोड़ों लोगों को सुविधा : खेमका

कहा एनडीए की इस सरकार के कार्यकाल में पूर्णिया सहित बिहार का हुआ है काफी विकास

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 6:10 PM

पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने कहा है कि एनडीए की इस सरकार के कार्यकाल में पूर्णिया सहित बिहार का काफी विकास हुआ है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में लगभग 15 हजार करोड़ की राशि से कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर बिहार को सौगात दी है. बिहार में बनने वाले दूसरे एम्स से करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा है कि आनेवाले समय में पूर्णिया को एनडीए की सरकार में कई योजनाओं का लाभ मिलने वाला है. विधायक पूर्णिया विधान सभा के सभी मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रभारी चुनाव प्रभारी, सदस्यता प्रभारी की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पटना से पूर्णिया 282 किमी लंबे ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे का एलाइमेंट तैयार हो गया है. एयरपोर्ट की घेराबंदी प्रक्रियाधीन है. विधायक ने कहा कि बिहार के चारों सीट पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए की जीत तय है. झारखंड एवं महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार भारी बहुमत से बनेगी. इससे पहले विधायक एवं जिला संगठन चुनाव सहयोगी राजीव राय की उपस्थिति में हुई बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर कई निर्णय लिये गये. यह तय किया गया कि 15 नवंबर तक शक्ति केंद्र पर बैठक कर 30 नवंबर तक सभी बूथ समिति का गठन कर लिया जाएगा. इसके लिए सभी शक्ति केंद्र प्रभारी एवं शक्ति केंद्र चुनाव प्रभारी की सूची जिला को दी गयी. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पूर्णिया विधानसभा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अबतक ऑनलाइन और ऑफलाइन से लगभग 75 हजार भाजपा के साधारण सदस्य बन गये हैं. विधानसभा के पांचों मंडलों में भाजपा पदाधिकारी एवं बूथ के कार्यकर्तागण मिलकर 50 हजार और साधारण सदस्य तथा कम से कम दो हजार सक्रिय सदस्य 30 नवम्बर तक बनाने का काम पूरा करेंगे. फोटो्. 13 पूर्णिया 14- संबोधित करते विधायक विजय खेमका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version