सावन की चौथी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़, सुबह से शाम तक होता रहा जलाभिषेक, पूर्णिया. सावन की चौथी सोमवारी पर सोमवार को जिले भर के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. खासकर महिलाओं में पूजा-अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में दिनोंभर शिवभक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेशंकर पर फल, फूल, नैवेद्य,भांग, धथुरा, बिल्वपत्र आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना की. पूजन के दौरान शिवभक्त हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे. पूरा शहर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा. शहर से लेकर गांव तक लोग शिव की भक्ति में लीन दिखे. चौथी सोमवारी पर भक्ति का आलम यह था कि सुबह से ही शहर में हर हर महादेव का जयकारा गूंजने लगा. कोरटबाड़ी के उगना महादेव मंदिर, मधुबनी शिवालय, पोलिटेकनिक चौक शिवालय, हाउसिंग बोर्ड शिवालय, ततमा टोली शिव मंदिर, पंचमुखी मंदिर शिवालय, गुलाबबाग मेला ग्राउंड शिवालय, चंदननगर चौक शिवालय, सुनौली चौक शिवालय, पुरणदेवी मंदिर शिवालय समेत सभी शिव मंदिरों में शिवलिंग पर जल अर्पित कर भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. सावन के चौथे सोमवार को गुलाबबाग सुनौली चौक शिवालय और सिटी का कालीबाड़ी शिवालय आकर्षण का केन्द्र रहा जहां सबसे ज्यादा भीड़ जुटी और आम लोगों की पूरी आस्था भी उमड़ पड़ी. शिवालयों में लंबी लाइनों में लगे हजारों भक्तों ने जलाभिषेक करने के बाद बाबा भोलेनाथ के समक्ष अपनी मुराद रखी. घंटा, घड़ियाल और शंखध्वनि के साथ बम भोले की आरती होती रही. इस दौरान भोग और धूप अर्चन भी किया गया. कई जगह दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है