11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वराह बाबा मेला में जलाभिषेक के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

वराह बाबा मेला

भवानीपुर. विश्व प्रसिद्ध वराह बाबा मेला में जलाभिषेक के लिए आस्था का सैलाब शुक्रवार को देखने को मिला. मेला में सीमांचल समेत नेपाल एवं आसपास राज्यों के हजारों श्रद्धालु ने जलाभिषेक के लिए बाबा के दरबार में हाजिरी लगायी. जलाभिषेक के लिए आधी रात से ही श्रद्धालों की लंबी कतार लगी हुई थी. इससे पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है. चारों ओर से बाबा की जयकार सुनाई देती है. प्रशासन द्वारा जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो, इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है. जगह-जगह मंदिर के चारों ओर मंदिर से एक किलोमीटर की दूरी पर बैरियर लगायी गयी है जिससे चार चक्का वाहन, बाइक, साइकिल मेला में प्रवेश नहीं कर सके. मंदिर के आगे दो खटाल बनाए गए हैं जिसमें एक महिला और दूसरा पुरुष को मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए बारी-बारी से व्यवस्था की गई है. इसके लिए पुलिस पदाधिकारी चौकीदार महिला पुरुष बाल की तैनाती मंदिर के आसपास की गई है. इस व्यवस्था से जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो रही है और जलाभिषेक कर शांति पूर्ण वातावरण में मंदिर से बाहर निकलते हैं. भवानीपुर अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार लाल ने बताया कि बैरियर पर पुलिस पदाधिकारी एवं बल की तैनाती की गई है. पूर्णिया- रुपौली मुख्य मार्ग के भवानीपुर बस पडाव के पास एवं माधव नगर से आने वाली मुख्य मार्ग पर बैरियर की व्यवस्था की गई है. मेला में शांति व्यवस्था को लेकर पुअनि शंभू प्रसाद, मनोज कुमार साह, गोविंद टुडू, सत्येंद्र कुमार सिंह, सअनि जनार्दन प्रसाद, विनोद कुमार महिला पुलिस बल अनु कुमारी, पूजा कुमारी, अमृता कुमारी एवं सोनम कुमारी चौकीदार नीरज पासवान, जितेंद्र पासवान, रामप्रवेश पासवान, अशोक पासवान, करण पासवान एवं संजय तीयर मेला में शांति बनाए रखने के लिए मौजूद थे. फोटो: 15 पूर्णिया 5- मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था में लगे पदाधिकारी एवं महिला पुलिस बल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें