पूर्णिया. पिछले दिनों दुर्गापूजा और रविवार की छुट्टियों के बाद सोमवार को जीएमसीएच में ओपीडी सेवा के शुरू होते ही वहां भारी भीड़ उमड़ पडी. बड़ी संख्या में बुजुर्गों के अलावा महिलाएं और बच्चे कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये. वहीं दवा काउंटर और पैथोलॉजी पर भी मरीजों की भीड़ लगातार बनी रही. सबसे ज्यादा हड्डी रोग से संबंधित मरीज अपनी विभिन्न परेशानियों को लेकर जीएमसीएच पहुंचे थे. वैसे तो अमूमन प्रत्येक सोमवार को मरीजों की संख्या ज्यादा होती है लेकिन इस बार दुर्गापूजा एवं रविवार को लेकर लगातार दो दिनों की छुट्टी हो जाने की वजह से इस सोमवार को मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज की गयी. हालांकि छुट्टी के दरम्यान जीएमसीएच में इमरजेंसी सेवा लगातार बहाल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है