छठ को ले बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

छठ को ले

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 6:27 PM

खुश्कीबाग में छठ के लिए हुई सूप, डाला, पूजन सामग्री व नारियल की खरीदारी

शहर के चौक-चौराहों पर भी आबाद हुआ सूप, दउरा और गन्ना-नारियल का बाजार

पूर्णिया. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार में सामानों की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ शुरू हो गयी है. छठ पूजा को लेकर फलों की आवक तेज हो गयी है वहीं दाम में वृद्धि हो गयी है. इसके साथ सभी पूजन अनुष्ठान के सामान बाजार में सजने लगे हैं. छठ पूजा को लेकर बाजार में सूप डाला, पूजा सामग्री, नारियल आदि की डिमांड बढ़ गई है. मंगलवार को नहाय-खाय कद्दू-भात के साथ चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत हो गई. बुधवार को खरना व गुरुवार को भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य तथा शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ पूजा को लेकर पूरे शहर में छठ मइया के गीत सुनायी देने लगे हैं. छठ पूजा में आस्था का विशेष ध्यान रखा जाता है. छठ घाटों की सफाई के साथ सजावट का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. छठ को लेकर विभिन्न समितियों द्वारा गली मोहल्लों को सजाने का काम किया जा रहा है. शहर के भट्ठा बाजार, खुश्कीबाग, हरदा और आस पास के बाजारों में सूप की फुटपाथी दुकानों पर लोग खरीदारी तेज हो गई है. शहर के चौक-चौराहों पर भी सूप और दउरा का बाजार आबाद हो गया है जहां खरीददारों की भीड़ सुबह से शाम तक जुट रही है. बाजार में खरीदारी करने वाले छठ व्रतियों की भीड़ लगी है. सामग्रियों की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बावजूद खरीदारी जोर-शोर से चल रही है. टोकरी, सूप, नारियल, संतरा, नींबू, आंवला, गाजर शकरकंद, अनानास, नाशपाती, अमरूद और केला सहित कई अन्य फलों की जरूरत होती है. इसके अलावा माला, आरत का पत्ता, दीया-बाती और अगरबत्ती की खरीदारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version