सीएस ने बाढ़ग्रस्त प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

तीन बाढ़ग्रस्त प्रखंड बायसी,अमौर और बैसा में

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 5:24 PM

पूर्णिया. जिले के तीन बाढ़ग्रस्त प्रखंड बायसी,अमौर और बैसा में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों का सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड अस्पताल के साथ-साथ बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में लगे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर सिविल सर्जन ने मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. सिविल सर्जन ने संबंधित प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में नियमित रूप से मेडिकल कैम्प जारी रखते हुए उपलब्ध मरीजों को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान सिविल सर्जन के साथ डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा और सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम और अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे. सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैसा में संचालित इमरजेंसी सेवा, प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होने बाढ़ग्रस्त तीनों प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में गर्भवती महिला और शिशुओं के लिए उपलब्ध टीकाकरण सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. फोटो. 4 पूर्णिया 7- स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करते सिविल सर्जन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version