19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागणपति महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

कसबा में आयोजित तेरह दिवसीय महागणपति महोत्सव के अवसर पर लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है.

पूर्णिया. कसबा में आयोजित तेरह दिवसीय महागणपति महोत्सव के अवसर पर लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है. स्थानीय लोगों के अलावा आस पडोस के इलाकों से आये लोग भी इसका भरपूर आनद उठा रहे हैं. कार्यक्रम की श्रृंखला में हर दिन अलग-अलग विधा के कार्यक्रम का दौर लगातार जारी है. इस श्रृंखला में लोकगाथा, भक्तिमय जागरण तथा डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया. वहीं शनिवार को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में इजाफा करते हुए पूर्णिया और पूर्णिया के बाहर के कलाकारों का समागम रहा. इस दिन आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति गीत के साथ-साथ शास्त्रीय नृत्य एवं आधुनिक नृत्य के नए-नए रंग देखने को मिले. कार्यक्रम का उद्घाटन कसबा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार और डॉ0 बी.पी साह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर अतिथियों का अभिनंदन पूजा समिति के संयोजक बमबम साह ने किया. कार्यक्रम में गायक विनय कुमार, अमर ज्योति, गयिका श्रेया मिश्रा, शास्त्रीय नृत्य के कलाकार अजय कुमार मंडल, अररिया से विष्णु कुमार, सौरभ दास तथा चमन देवनाथ ने अपनी सहभागिता दर्ज की. साथ ही किलकारी बाल केंद्र बिशनपुर मध्य विद्यालय बिशनपुर कसबा के छात्र-छात्राओं ने भी लोक नृत्य के माध्यम से सभी दर्शनों का मन मोह लिया. जबकि क्रिएटिव डांस ग्रुप पूर्णिया, वेस्टर्न डांस ग्रुप पूर्णिया, ब्राउन बॉय डांस ग्रुप,पूर्णिया, एम के डांस ग्रुप, गढबनेली तथा डांस ग्रुप फारबिसगंज के कलाकारों ने भी अपनी जोरदार प्रस्तुति से आधुनिक नृत्य का समा बांधा. कार्यक्रम को सफल बनाने में महागणपति महोत्सव, कसबा के सभी पदाधिकारी सदस्य शामिल रहे. इनमें मुकेश मुकुल, विकास नायक, मुकेश यादव, आमिर खान, अभिषेक झा, दीपक मंडल, प्रिंस शर्मा, रितेश साह, गौतम शर्मा, दीपक महतो, राहुल साह, अप्पू साह, एवं प्रकाश आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया. धन्यवाद ज्ञापन “कसम ” कसबा संस्कृतिक मंच के सचिव एस के रोहितश्व “पप्पू ” ने किया तथा उद्घोषक ग्रीन झा ने मंच संचालन का दायित्व संभाला. कार्यक्रम का समापन 19 सितंबर को बप्पा की प्रतिमा विसर्जन से पहले मटकाफोड़ प्रतियोगिता के साथ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें