पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी जिला खनिज विकास पदाधिकारी के साथ खान एवं भूतत्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने जिला खनिज विकास पदाधिकारी पूर्णिया को राजस्व वसूली में प्रगति लाने का निर्देश दिया ताकि निर्धारित लक्ष्य का शत प्रतिशत राजस्व वसूली किया जा सके. जिला पदाधिकारी ने जिले में अवैध खनिज एवं भूतत्व परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु लगातार जांच करने तथा गैर निबंधित बालू घाटों पर होने वाले अवैध खनन एवं भंडारण पर छापामारी करने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने नये संशोधन का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. बैठक में सहायक समाहर्ता पूर्णिया,अपर समाहर्ता पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, वरीय उप समाहर्ता सह जिला खनिज विकास पदाधिकारी पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. इससे पहले जिला खनिज विकास पदाधिकारी ने सरकार द्वारा किये गये नये संशोधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है