सड़क चौडीकरण को ले वृक्षों की कटाई शुरू

यातायात को सुगम और निर्बाध बनाने की दिशा में

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 6:36 PM

पूर्णिया. यातायात को सुगम और निर्बाध बनाने की दिशा में जिला मुख्यालय में सिक्स लेन सड़क को पूरा करने का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है. इसे लेकर सडक निर्माण में व्यवधान बने पेड़ों की कटाई का कार्य वनविभाग ने तेजी से शुरू कर दिया है. फिलहाल मरंगा के निकट मुख्य सडक के पूरब की दिशा में बाईपास सडक के मिलन स्थल तक के वृक्षों को काटा जा रहा है. गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में बढ़ते वाहनों की संख्या एवं निर्बाध यातायात को लेकर गुलाबबाग़ जीरो माईल से लेकर कटिहार मोड़, लाईन बाजार, फोर्ड कम्पनी चौक, जेल चौक, आरएनसाव चौक होते हुए बस स्टैंड, मरंगा के बायपास तक सिक्स लेन सडक का निर्माण किया जाना है. लेकिन पूर्व से चल रहे सिक्स लेन सडक के निर्माण का कार्य उक्त स्थान पर आकर रुका हुआ था. पूर्णिया वन विभाग के रेंजर सत्येंद्र कुमार झा ने बताया कि सडक के चौडीकरण को लेकर विभागीय आदेश के अनुसार चिन्हित 106 पेड़ों की कटाई की जा रही है. इसके पूर्व भी वृक्षों की कटाई हुई है जो शेष रह गये हैं केवल उन्हें ही काटा जा रहा है. पेड़ों की कटाई के बाद जल्द ही सडक निर्माण कार्य के भी शुरू होने की संभावना बढ़ गयी है. फोटो – 17 पूर्णिया 18- सडक किनारे के पेड़ों की कटाई करते मजदूर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version