बस की ठोकर से साइकिल सवार की हालत नाजुक, रेफर
रेफर
भवानीपुर . मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के पास साइकिल से सड़क पार कर रहे होटल के कारीगर को रूपौली की ओर से तेज गति से आ रहे कौटिल्या बस की ठोकर से स्थिति नाजुक हो गई . घटना मंगलवार की सुबह 8 बजे की है. होटल के कारीगर 60 वर्षीय रामस्वरूप सिंह साइकिल से सड़क पार कर दुकान जा रहे थे. इसी बीच रूपौली की ओर से तेज गति से आ रही कौटिल्या बस बीआर11 पी डी 2777 ने पहले सड़क किनारे खड़े ठेला में जोरदार ठोकर मारी. फिर साइकिल से सड़क पार कर रहे रामस्वरूप सिंह इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन द्वारा इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लगाया गया. प्राथमिक इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस के चौधरी ,अमित कुमार ,मंजू कुमारी की टीम ने करतेहु ए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर श्री चौधरी ने बताया कि सिर में कई टांके लगे हैं .वहीं लगता है कि बाया कंधा की हड्डी टूट गई है. सीटी स्कैन एवं एक्स-रे करने के बाद ही स्थिति की जानकारी प्राप्त होने के बाद उचित इलाज संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है