सितंबर 2026 में पूर्ण होगा दादर घाट का पुल निर्माण
जलालगढ़.
जलालगढ़. प्रखंड के कोसी नदी धार स्थित दादर घाट का पुल निर्माण कार्य जारी है. इसका विधिवत शिलान्यास नये साल के पहले सप्ताह में 5 जनवरी को होगा. जानकारी के अनुसार पुल का शिलान्यास 30 दिसम्बर को होना था. पूर्व मंत्री सह विधायक मो आफाक आलम ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर राष्ट्रीय शोक को लेकर इसकी तिथि पांच जनवरी करवायी है. विधायक ने बताया कि बीते सात वर्षों से टूटे इस पुल के निर्माण कार्य के लिए काफी प्रयास किया गया है. बताया कि वर्ष 2023 व 2024 में इस पुल के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री खुद से इसकी पहल की. बताया कि यह पुल क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए काफी जरूरी है. विधायक मो आफाक आलम ने बताया कि पुल निर्माण की गुणवत्ता को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं होगा. इसके लिए उन्होंने विभाग सहित संवेदक को पहले ही चेताया है. बताया कि पुल निर्माण के लिए पाइलिंग जब होगी तो छड़िया की मानक गुणवत्ता की जांच पहले होगी. वहीं 7 करोड़ 66 लाख 39 हजार रुपये की लागत से दादर घाट पुल का निर्माण सितंबर 2026 में करने की तिथि विभाग ने तय की है. राज्य योजना अंतर्गत नाबार्ड द्वारा 134 मीटर लंबे पुल का निर्माण होना है. फोटो. 2 पूर्णिया 1- दादर घाट पुल निर्माण कार्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है