वीडियो वायरल होते ही हटाये गये डगरूआ के साधनसेवी
कर्मी का प्रतिकूल आचरण स्वीकार्य नहीं होगा.
पूर्णिया. जिले के डगरूआ प्रखंड साधन सेवी दिनेश कुमार रजक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. उनकी जगह खंड साधन सेवी के नगर को डगरूआ का अतिरिक्त प्रभार का आदेश दिया गया. दरअसल, प्रखंड साधनसेवी दिनेश कुमार रजक के वायरल वीडियो संज्ञान में आने के साथ ही डीएम कु़ंदन कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर अविलंब कड़ी कार्यवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम पोषण योजना ,पूर्णिया द्वारा अविलंब कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से दिनेश कुमार रजक, प्रखंड साधन सेवी डगरूआ हो हटाते हुए प्रखंड साधन सेवी के नगर को डगरूआ का अतिरिक्त प्रभार का आदेश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड साधन सेवी डगरुआ के वायरल वीडियो के संबंध में नैसर्गिक न्याय के आलोक में कारण पृच्छा करने तथा तदोपरांत नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया को दिया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने श्री रजक से कारण पृच्छा किया है. जिला पदाधिकारी ने कहा है कि कि किसी भी कर्मी का प्रतिकूल आचरण स्वीकार्य नहीं होगा. ऐसा करने वाले दोषी कर्मियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है