बनमनखी नगर के दर्जी पट्टी में सुबह तीन बजे हुई डाकेजनी, 70 हजार नकद व जेवर लूटे

70 हजार नकद व जेवर लूटे

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 6:41 PM

– महज एक घंटे के अंदर एसडीपीओ ने मौके पर पहुंच की जांच

– एसडीपीओ ने कहा- मामला संदिग्ध, घनी आबादी रहते पड़ोसियों को नहीं लगी भनक

प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी नगर परिषद के वार्ड नं 10 दर्जी पट्टी में मंगलवार की सुबह तीन बजे डाकेजनी की घटना हुई. आधा दर्जन अपराधियों ने गृहस्वामी और बीवी-बच्चों को बंधक बनाकर 70 हजार नकद व जेवर लूट लिया. पीड़ित दर्जी पट्टी निवासी मो असलम ने बनमनखी पुलिस को घटना की सूचना दी. सुबह 4 बजे ही एसडीपीओ सुबोध कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. मुहल्ले के आसपास के लोगों से पूछताछ की. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला गया. इस बाबत एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया घटना संदिग्ध लग रही है. घनी आबादी वाले मुहल्ले में इस तरह की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम देना और घटना की जानकारी अगल बगल के लोगों को नहीं हो , यह घटना संदेह के घेरे में है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया.लेकिन अपराधियों को घर में घुसने का कोई साक्ष्य नहीं मिला. इधर, पीड़ित मो असलम ने पुलिस को बीती रात करीब 3 बजे के आसपास छह अपराधी मेरे घर में घुस आये. मेरे बीवी-बच्चे को अपने कब्जे में लेकर मुझसे अलमारी की चाबी ली. अलमारी में रखे 60 से 70 हजार रुपए और सोने का टॉप दो पीस, सोने का बलिया चार पीस, सोने का नकमुन्नी चार पीस, सोने का अंगूठी चार पीस, गले का चकती एक पीस, पैर का पायल एक जोड़ा लेकर फरार हो गये.

नकाबपोश थे सभी अपराधी :

सभी अपराधी चेहरे पर नकाब पहने हुए थे. इसमें चार अपराधी लंबे तथा दो अपराधी सामान्य ऊंचाई के थे. बताया कि मेरी पत्नी शबनम खातून ने घटना की सूचना 112 पर पुलिस को दी.

फोरेंसिक जांच में महिला का शॉल बरामद :

घटना की सूचना पर पहुंची एफएसएल की टीम ने पीड़ित व्यक्ति के घर से साक्ष्य के रूप एक महिला का शॉल तथा अन्य चीजें बरामद की . फिलहाल बनमनखी पुलिस हर बिंदु पर तेजी से अनुसंधान कर रही है और आसपास के लोगों से तथा सीसीटीवी फुटेज से कांड का खुलासा करने में जुटी हुई है. फोटो . 3 पूर्णिया 19 परिचय: घटनास्थल पर पूछताछ करते एसडीपीओ सुबोध कुमार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version