डंगराहा में दालकोला ओपी हुआ क्रियाशील, नाम बदलने का आया सुझाव
नाम बदलने का आया सुझाव
बायसी. डंगराहा चेकपोस्ट के पास दालकोला ओपी क्रियाशील हो गया है. ओपी अध्यक्ष परमानंद पासवान ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए दालकोला ओपी बनाया गया है. बायसी थाना के कुल सत्रह पंचायत के चार पंचायत सुगवामहानंदपुर, पुरानागंज, गांगर एवं श्रीपुर मल्लाहटोली पंचायत दालकोला ओपी के अंतर्गत आयेंगे. इन चारों पंचायत के लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी होने पर वे दालकोला ओपी में आवेदन दे सकते हैं. श्रीपुर मल्लाहटोली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद जहीरूद्दीन ने बताया कि दालकोला ओपी खुलने से अब यहां के लोगों को बायसी थाना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. मुखिया गुलाम गौस ने सुझाव दिया कि इसका नाम दालकोला ओपी के बदले डंगराहा ओपी रखा जाये क्योंकि यहां नजदीक में बंगाल राज्य के अंतर्गत दालकोला ओपी पहले से है. ओपी अध्यक्ष परमानंद पासवान ने आवश्स्त किया कि नाम बदलने के लिए वह लिखित सूचना जिला में भेज देंगे. इस मौके पर एसआई अविनाश कुमार, शारदानंद सादा, मुखिया जब्बी हसन, मुखिया प्रतिनिधि इंजीनियर राशीद रजा, पूर्व मुखिया बदरे आलम, परवेज आलम, सरपंच मोहम्मद बारीक, समिति प्रतिनिधि शादीक आलम, मोहम्मद सिमदानी, सिकंदर आलम, मोहम्मद हसीब समेत चारों पंचायत के कई प्रतिनिधि मौजूद थे . फोटो. 5 पूर्णिया 15- मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है