आरडी बड़ी नहर का बांध टूटने से 150 किसानों की 200 एकड़ फसल डूबी

कृत्यानंदनगर प्रखंड के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 परसिया रहिका टोला स्थित घोडमारा धार से सटे 188 आरडी बड़ी नहर की बांयी तरफ का बांध बीती रात्रि टूटने से करीब डेढ़ सौ किसानों की फसल डूब गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 6:31 PM

केनगर. कृत्यानंदनगर प्रखंड के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 परसिया रहिका टोला स्थित घोडमारा धार से सटे 188 आरडी बड़ी नहर की बांयी तरफ का बांध बीती रात्रि टूटने से करीब डेढ़ सौ किसानों की फसल डूब गयी. परसिया टोला के लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह जब उन लोगों के दरवाजे के सामने जलजमाव होने लगा तब नहर टूटने की बात सामने आयी. नहर का बांध टूटने से स्थानीय किसानों के करीब दो सौ एकड़ में लगे धान ,पटुआ एवं मखाने की फसल जलमग्न हो गयर. गोकुलपुर गांव निवासी सह जदयू के प्रखंड किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुबोध मेहता, जगनी पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष नवीन कुमार मंडल तथा गोकुलपुर के समाजसेवी कुंदन यादव ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की. साथ ही परसिया रहिका टोला में रह रहे दलित, महादलित एवं आदिवासी परिवारों की आवागमन सुविधा के लिए परसिया मोड़ के समीप नहर पर पुल बनाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version