तेज हवा के साथ आयी बारिश में केला फसल को नुकसान

तेज हवा के साथ आयी बारिश

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:49 PM

प्रतिनिधि हरदा. के.नगर प्रखंड व पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत शुक्रवार की देर शाम हुई आंधी,बारिश से दर्जनों केला किसानों का केला खेतों में ही टूटकर,उखड़ कर बर्बाद हो गया जिससे केला किसानों को काफी क्षति पहुंची है सतकोदरिया पंचायत के गोपाल सिंह, रहुआ पंचायत के मिल्की टोला के मो. रहमत ,हरदा पंचायत के नया टोला ठाढा निवासी विजय सिंह का कई एकड़ में लगी केला की फसल टूटकर खेतों में गिर गयी है.

केला कृषक विजय सिंह, गोपाल सिंह, मो रहमत ने बताया कि उनके खेतों में केला फुट गया था. कुछ ही दिनों में अच्छा खासा मुनाफा भी होता लेकिन चक्रवातीय तूफान और वर्षा ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया. फोटो. 3 पूर्णिया 18- धराशायी केला का पेड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version